अमेरिका ने चीन पर फोड़ा ‘टैरिफ बम’, ट्रंप की चेतावनी के बाद लगाया 104% टैक्स – America imposes additional tariff on China after trump warning 104 percent tax from 9 april ntc
अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वॉर लगातार गहराती जा रही है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी के एक दिन बाद, व्हाइट हाउस ने चीन पर 104% टैरिफ लगाने की पुष्टि की है. चीन पर नया बढ़ा हुआ टैरिफ कल यानी 9 अप्रैल से लागू होगा.
फॉक्स बिजनेस की रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव ने कहा है कि चीन ने अपनी जवाबी कार्रवाई को वापस नहीं लिया है इसलिए अतिरिक्त 104% टैरिफ लागू किया जाएगा. यह अतिरिक्त टैरिफ 9 अप्रैल से वसूला जाएगा.’
ट्रंप ने चीन को दी थी चेतावनी
बता दें कि ट्रंप ने दो अप्रैल की घोषणा में चीन समेत 180 देशों पर रियायती रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया था, जिसके जवाब में चीन ने भी अमेरिका पर टैरिफ लगाया. इस टैरिफ को लेकर ट्रंप ने चीन को दो टूक चेतावनी दी थी. ट्रंप ने कहा था कि अगर चीन 8 अप्रैल तक अमेरिका पर लगाए गए टैरिफ को नहीं हटाता है तो उस पर अतिरिक्त 50 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा. इतना ही नहीं, चीन की ओर से प्रस्तावित किसी भी बैठक पर बातचीत भी तत्काल प्रभाव से खत्म कर दी जाएगी.
चीन ने किया झुकने से इनकार
चीन ने ट्रंप की चेतावनी का जवाब देते हुए कहा था कि हम अमेरिका के दबाव में किसी भी हाल में नहीं झुकेंगे. चीन ने कहा था कि हम ट्रेड वॉर का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है. चीन ने सोमवार को अमेरिका पर टैरिफ के जरिए आर्थिक प्रभुत्व का आरोप लगाया था. अब अमेरिका द्वारा चीन पर 104 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा से दोनों देशों के बीच ट्रेड वॉर एक नए चरण में प्रवेश कर चुकी है.
चीन ने लगाया 34% का जवाबी टैरिफ
ट्रंप ने दो अप्रैल को चीन पर 34 फीसदी टैरिफ लगा दिया था, जिसके बाद अमेरिका में चीनी के सभी आयातों पर टैरिफ दर 54 फीसदी हो गई थी. अब 50 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ के बाद चीन पर अमेरिका द्वारा लगाया गया कुल टैरिफ 104 प्रतिशत हो गया है.
शुक्रवार को चीन ने भी सभी अमेरिकी आयातों पर 34 फीसदी टैरिफ का ऐलान किया था. इतना ही नहीं चीन ने दुर्लभ खनिजों के निर्यात पर नियंत्रण और कुछ खास अमेरिकी कंपनियों के व्यापार पर प्रतिबंध लगाने का भी ऐलान किया था. अमेरिकी टैरिफ की ये नई दरें 9 अप्रैल से लागू हो जाएंगी.